दोस्तों म.प्र. के सभी सरकारी और प्राईवेट काॅलेजो में मिलने वाली छात्रवृत्ति में नया अपडेट आया है जो कि सभी छात्रों के लिये बहुत ही जरूरी है। जो लोग इस सत्र की छात्रवृत्ति का आवेदन कर चुके है उनके लिये भी यह सूूचना बहुत ही जरूरी है।
म.प्र. छात्रवृत्ति पोर्टल ने समस्त छात्रों के लिये आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। जिसे आप ओटीपी और फिंगर प्रिंट के माध्यम से कर सकते है। अगर आप इसे नहीं करवाते तो आपको इस सत्र की छात्रवृत्ति में परेशानी आ सकती है। इसलिये सभी छात्र इसको प्राथमिकता से करवाये। आधार वेरीफिकेशन को आप आसानी से अपने घर से भी कर सकते है यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नंबर लिंक है तो।
आधार वेरीफिकेशन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
अपना एप्लीेकेशन आई डी और जन्म तिथी डालने पर एक पेज ओपन होगा जहां आपके द्वारा पंजीयन में दी गयी जानकारी दिखाई जायेगी। उसके नीचे आपसे आधार नंबर पूछा जायेगा। अपना आधार नंबर डालने के बाद नीचे दो विकल्प दिखेंगे
1 ओटीपी
2 फिंगर प्रिंट
यदि आपका आधार कार्ड मोबाईल से लिंक है तो ओटीपी विकल्प को चुन कर आप आगे जा सकते है। जिससे आपके मोबाईल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे सम्मिट कर आप अपना आधार वेरीफिकेशन कर सकते है। यदि मोबाईल नं आधार से लिंक नहीं है तो पास के किसी भी कम्प्यूटर सेंटर से जा कर करा सकते है।
यदि आपने छात्रवृत्ति का पंजीयन नहीं कराया है तो इस लिंक पर क्लिक कर आप पंजीयन कर सकते है।
पंजीयन के लिये आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी
1. दसवीं कक्षा की अंक सूची
2. आधार कार्ड
3. समग्र आई.डी.
4. मोबाईल नंबर
5. ई-मेल आई.डी.
पंजीयन करने के बाद मिले आई.डी. और पासवर्ड को संभाल कर रखें यह आपको भविष्य मे काम आयेगा।
पंजीयन के बाद लाॅगिन करने के लिये आप इस लिंक का उपयोग कर सकते है।
http://scholarshipportal.mp.nic.in/slogin.aspx
अपने काॅलेज और कोर्स कोड की जानकारी के लिये नीचे क्लिक करें। लिंक ओपन होने के बाद जिले का चयन कर अपने काॅलेज और कोर्स कोड की जानकारी आप देख सकते है।
अपने काॅलेज और कोर्स कोड की जानकारी के लिये नीचे क्लिक करें। लिंक ओपन होने के बाद जिले का चयन कर अपने काॅलेज और कोर्स कोड की जानकारी आप देख सकते है।
http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/Reports/RPT_Institutes.aspx
छात्रवृत्ति का फार्म भरने के लिये आवश्यक दस्तावेज-
1. फोटो
2. बैंक पासबुक
3. जाति प्रमाण पत्र (लागू होने पर)
4. अंतिम वर्ष की अंकसूची
5. आय प्रमाण पत्र
6. फीस की रसीद
7. 10 वीं कक्षा की अंक सूची
8. काउंसलिंग स्लिप (यदि एडमीशन काउंसलिंग से हुआ है तो)
फार्म भरने के बाद फार्म को अच्छी तरह जांच लें फिर ही लाॅक करें ।
ONLINE SCHEMES ON THE PORTAL
Post Metric Scholarship Schemes [Benefit of only one scheme is allowed]
Awas Sahayata Schemes (Benefit of ONLY one is allowed)
Schemes of Higher Education Dept.
यदि किसी भी प्रकार की समस्या आये तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है।
उपांशु अग्रवाल
उपांशु अग्रवाल
0 Comments: