link Adhar Card To samagra ID

इस पेज का उपयोग कर आप अपनी समग्र आई डी में अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है वो भी अपने मोबाईल से। आज आधार कार्ड व समग्र आई डी की उपयोगिता सभी जगह हो गयी है। इसलिये आपकी समग्र आई डी आपके मोबाईल से लिंक नहीं है तो नीचे दी लिंक पर क्लिक करें
नोट- मोबाईल से समग्र आईडी लिंक करनें के लिये आवश्यक है कि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाईल नं लिंक हो और मोबाईल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिये आपके पास हो। यदि आपके आधार में मोबाईल नं लिंक नहीं है तो आप नजदीकी कम्प्यूटर सेंटर लिंक करवा सकते है।

महत्वपूर्ण सूचना

  1. आप अपने समग्र आई डी के साथ आधार को seed कर सकते हैं|
  2. e-KYC के माध्यम से आप अपने नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन हेतु सीधे अनुरोध कर सकते हैं|
  3. यदि आप e-KYC के माध्यम से अपने नाम, जन्मतिथि एवं लिंग में परिवर्तन हेतु अनुरोध करते हैं, तो आपका अनुरोध जल्द से जल्द और प्राथमिकता से संसाधित हो जाएगा|
  4. आधार गलत डालने/ प्रविष्ट करने के प्रकरण पाये जाने पर आधार एक्ट के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जवेगी|


0 Comments: