➤ Guest Panjiyan / अतिथि शिक्षक पंजीयन

Registration of New Applicants for Guest Faculties is now available


अतिथि शिक्षक पंजीयन

अतिथियों के लिये आनॅलाईन पंजीयन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गयी है। ऐसे छात्र जो म.प्र. सरकार के अंतगर्त शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवायें देना चाहते है उनको पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीयन के लिये आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है -


यह पंजीयन आप स्वयं अपने मोबाईल से भी कर सकते है और किसी भी प्रकार की सहायता के लिये आप हमसे सहायता ले सकते है। 
अतिथि शिक्षक के पंजीयन के प्रक्रिया -
सबसे पहले आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें -


यहां आप अपनी सामान्य जानकारी दें।



इसके बाद सेव बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको आपका लागिन आर्ड डी और पासबर्ड प्रदान किया जायेगा।

जिसकी सहायता से आपको लाॅगिन होना है। लाॅगिन होने के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।


लाॅगिन के बाद आप अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरें। जैसे 10 वी, 12वी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड, डी एड आदि ।


यदि आपके पास कोई व्यवसायिक डिप्लोमा है तो आप इसे भी भरें । इसके लिये पोर्टल पर अलग से विकल्प दिया गया है। जिससे आपको शासकीय शालाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिये नियुक्त किया जा सकता है।


0 Comments: