➤ आधार कार्ड

आधार कार्ड

आधार कार्ड एक ऐसी आईडेंटिटी है जिसका उपयोग हर जगह होता है खास तौर पर छात्रों के लिये तो है बहुुत ही जरूरी है और कई बार इसकी वजह से काफी दिक्कत भी हो जाती है। यहां आपको आपके आधार कार्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक मिल जायेगी जिससे अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो, अपना नंबर वेरीफाई कर सकते हो, अपनी आधार वर्चुअल आर्ड डी जान सकते हो और बहुत कुछ 


अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें


Combination of the first 4 letters of name in CAPITAL and the year of birth (YYYY) as password.
For Example:
Example 1

Name: SURESH KUMAR

Year of Birth: 1990
Password: SURE1990


यदि आपने नया आधार कार्ड बनवाया है या उसमें कोई सुधार करवाया है तो आप नीचे दी लिंक की मदद से उसका स्टेटस चेक कर सकते है कि आधार बन गया है या नहीं , या फिर उसमें संसोधन हो गया है या नहीं।
 इसके लिये आपको जो स्लिप मिली है उसमें जो इनरोलमेंट नंबर है उसका उपयोग करना पडेगा 


आधार स्‍टेटस चेक करने के यहां क्लिक करें

यदि आपका कार्ड खो गया है तो आप अपने नाम और रजिस्र्टड मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी से उसे खोज सकते है। 

नाम से आधार सर्च करने के लिये यहां क्लिक करें


0 Comments: