➤ Rojgar Panjiyan / रोजगार पंजीयन

रोजगार पंजीयन 

रोजगार पंजीयन के कई फायदे है । एक तो इससे रोजगार मिलने की उम्मीद रहती है और रोजगार संबंधी जानकारी मिलती रहती है। दूसरा यह कि कई सरकारी जाब आवेदन में रोजगार पंजीयन अनिवार्य होता है। रोजगार पंजीयन होने के बाद हम जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में भी भाग ले सकते है जिसमेें कई कम्पनियां जाब उपलब्ध कराती है।

रोजगार पंजीयन आप अपने मोबाईल से या अपने घर के कम्प्यूटर से भी कर सकते है इसमें आपको किसी भी प्रकार कोई भुगतान नहीं करना पड़ता हैं।


रोजगार पंजीयन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज - 
आपका आधार कार्ड
मोबाईल नंबर
ईमेल आईडी यदि हो तो
आपके सभी दस्तावेज जैसे - दसवीं, बारहवी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और अन्य दस्तावेज


नोट - रोजगार पंजीयन में काई दस्तावेज स्केन कर के अपलोड नहीं होता है।


Click Here For Apply

यदि आप अपना पंजीयन भूल गये है तो यहां से सर्च करें

Click Here For Search


रोजगार पंजीयन में योग्‍यतायें जोडने या सुधार करने के इस लिंक का उपयोग करें


click Here For Update


0 Comments: