हैलो दोस्तों
आज अधिकांश सरकारी और
बैंकिंग सुविधायें आधार कार्ड और पेन कार्ड के बिना अधूरी रह जाती है। पेन कार्ड
की अनिवार्यता पहले उतनी नहीं थी जितनी आज के समय में हो गयी है। अब बिना पेन
कार्ड के खाते खुलवाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। यदि आपने अपना पेन कार्ड अभी तक
नहीं बनवाया है तो नीचे दी गयी लिंक से आप अपना पेन कार्ड स्वयं ही बना सकते है
पेन कार्ड बनाते या बनवाते समय ध्यान रखें की आधार कार्ड
में आपका पूरा नाम होना और जन्म तिथि सही
होनी चाहिये दिनांक महिने और वर्ष के साथ ।
यदि आपका पेन कार्ड बन चुका है तो आप नीचे गयी लिंक से चैक
सकते है कि यह आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ।
यदि आपका पेन आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप नीचे दी गयी लिंक से अपना आधार और पेन लिंक
कर सकते है। यह बहुत आवश्यक है।
आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक की स्थिति जांचने के लिये
नीचे क्लिक करें
0 Comments: