➤ यूनियन बैंक अकाउंट ओपन



यूनियन बैंक की इस आनॅलाइन सुविधा का उपयोग करके आप यूनियन बैंक का अकाउंट ओपनिंग फार्म अपने घर से ही भर सकते है बिना किसी और की सहायता लिये। इस फार्म को भरने के बाद बस आपको इसे आपके डाक्यूमेंट के साथ बैंक मे जमा करना है और वहां आपका खाता खोल दिया जायेगा। 
इस प्रक्रिया में पेन से लिखने की बचत होती है और गलतियों की संभावना कम होती है। 

इस प्रक्रिया में नार्मल प्रक्रिया की अपेक्षा कम समय लगता है और बैंक व ग्राहक दोनों को कम परेशानी होती है । 

फार्म के लिये किसी लाईन में नहीं लगना पड़ता । 

आनलाईन फार्म भरने के लिये आवश्यक दस्तावेज -

  1. आपका आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. मोबाईल नंबर (ओटीपी के लिये)



बैंक ले जाने हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  • आनलाईन फार्म का प्रिंटआउट
  • आधार कार्ड की फोटोकापी
  • पेन कार्ड की फोटोकापी
  • फार्म के तीसरे पेज पर आपका पासपोर्ट साइज फोटो




आनॅलाईन फार्म भरने के लिये इस लिंक का उपयोग करें




फार्म भरने संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के लिये आप हमें कमेंट कर सकते है।

0 Comments: