➤ पेन कार्डं

पेन कार्डं

यदि आपके पास नेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड है तो आप अपना पेन कार्ड घर से ही बना सकते है वो भी मात्र 106 रूपये में । (With kyc new fees 147/-)

अपना पेन कार्ड बनाने के लिये आप नीचे दी गयी लिंक का उपयोग करें।

Click Here For Apply

यदि आपके आधार कार्ड से आपका मोबाईल नं लिंक है तो आपको पेन कार्ड मात्र 3 से 4 घंटे में आपको मिल जायेगा और पेन कार्ड आपके घर (जो पता आपके आधार कार्ड मेें होगा) 6 से 8 दिन के अंदर आ जायेगा
 और 
दि लिंक नहीं है तो आपको पेन कार्ड नंबर 5 से 6 दिन मे मिल जायेगा और पेन कार्ड आपके घर 15 से 20 दिन में आ जायेगा। यदि आपके आधार से आपका मोबाईल नं लिंक नहीं है तो आपको आधार के साथ 2 फोटो के जरूरत पड़ेगी और आनॅलाईन प्रक्रिया के बाद आपको एक फार्म जनरेट होगा जो आपको नीचे दिये गये पते पर कोरियर करना होगा।
Note -पहली फोटो पर क्रास हस्‍ताक्षर करने होगें जो आधे फार्म पर रहेंगे और आधे फोटो पर

INCOME TAX PAN SERVICES UNIT (Managed by NSDL e-Governance Infrastructure Limited) 5th
Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411 016. 
PAN/TDS Call Centre: 020 - 27218080 | Fax: 020 - 27218081 e-mail:
tininfo@nsdl.co.in

0 Comments: