अब हर बेरोजगार को मिलेगा रोजगार भत्ता
देश के सभी बेरोजगार लोगों के लिये अच्छी खबर है। क्योंकि सरकार सभी बेरोजगार लोगों को बेरोजगार भत्ता देने वाली है जिसके लिये Online आवेदन प्रारंभ हो गये है।
यदि आपके पास कम्प्यूटर या स्मार्ट फोन (Android Mobile) है तो इसे आप आसानी से अपने घर से ही कर सकते है।
यहां मैं आपको म.प्र. के निवासियों के लिये रोजगार भत्ते के आनॅलाईन आवेदन की पूरी प्रक्रिया बता रहा हूं।
आपको रोजगार भत्ते के आवेदन के लिये नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करना है-
http://www.mprojgar.gov.in/CI_JS/frm_UserRegistration.aspx
http://www.mprojgar.gov.in/CI_JS/frm_UserRegistration.aspx
इसके बाद आपको यह बिंडो ओपन होगी-
यहां आपको अपना पूरा नाम अपने जिले का नाम अपने शहर का नाम अपना मोबाईल नम्बर भरना है।
इसके बाद आपकी यूजर आईडी पूछी जायेगी जिसे आपको खुद ही बनानी पड़ती है। यहां ध्यान रहें ही यूजर आईडी थोडे़ हट कर हो।
जैसे आपका नाम Ram है और आधार कार्ड के अंतिम चार अक्षर 1234 है तो यूजर आईडी (User Id) - Ram1234
बना सकते है।
बना सकते है।
यूजर आईडी बनाने के बाद
|
पर क्लिक कर इसकी उपलब्धता जांच ले।
यूजर आईडी के नीचे पासबर्ड बना ले जो आपको याद रहें।
इसके बाद आपको यह विंडो ओपन होगी यहां आपको Next Step पर क्लिक करना है।
इसके बाद नीचे दिख रहें फार्म को सही सही भरें। यह जानकारी एक बार भरने के बाद संसोधित नहीं होती इसलिये इसे बहुत ही ध्यान से भरें।
इसके बाद अगले पेज में शैक्षणिक योग्यता भरें।
इसके बाद स्किल पेज पर अपनी भाषा की जानकारी दें।
अंतिम पेज पर Experience Detail में आपको निम्न विंडो ओपन होगी जिसमें आपको रेड बाक्स में दिख रही जानकारी भर कर सेव कर देना है और कोने में दिख रहें Print Registration Card पर क्लिक कर अपना पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
यह पंजीयन आपका तीन वर्ष के लिये मान्य होगा। और इसी पंजीयन के आधार पर आपको आगामी समय में रोजगार भत्ता प्रदान किया जायेगा।
इस पंजीयन को जल्दी से जल्दी कर लें क्योंकि सर्वर की समस्या आ सकती है या फिर रोजगार भत्ते में किसी निर्धारित डेट को फिक्स किया जा सकता है कि इस डेट के पहले के ही पंजीयन मान्य होंगे।
किसी भी प्रकार की समस्या के लिय आप हमें कमेेंट कर सकते है।
अन्य राज्यों के रोजगार भत्ते के पंजीयन इसी तरह राज्य की रोजगार कार्यालय की बेवसाईट से कर सकते है। पूरी प्रक्रिया आपको रोजगार विभाग की वेबसाईट पर मिल जायेगी।
उपांशु अग्रवाल
अन्य राज्यों के रोजगार भत्ते के पंजीयन इसी तरह राज्य की रोजगार कार्यालय की बेवसाईट से कर सकते है। पूरी प्रक्रिया आपको रोजगार विभाग की वेबसाईट पर मिल जायेगी।
उपांशु अग्रवाल
0 Comments: