How to downlode nios second year Admit Card
हेलो दोस्तों
Nios Deled के 506 और 507 के पेपर (Exam) निर्धारित दिनांक -
20 दिसम्बर 2018 और 21 दिसम्बर 2018 को होने जा रहे है। आप किसी भी जानकारी से भ्रमित न हो। कई मेसेज आते है जिनमें गलत जानकारी दी हुयी होती है और छात्रों को असुविधा हो जाती है।
20 दिसम्बर 2018 और 21 दिसम्बर 2018 को होने जा रहे है। आप किसी भी जानकारी से भ्रमित न हो। कई मेसेज आते है जिनमें गलत जानकारी दी हुयी होती है और छात्रों को असुविधा हो जाती है।
इसी प्रकार अगामी परीक्षा को लेके प्रवेश पत्र (Admit Card) संबंधित गलत जानकारी फैलाई जा रही है । आप लोगों को ऐसे मेसेज से सतर्क रहना चाहिये और हर किसी के साथ अपना एनरोलमेंट नं शेयर नहीं करना चाहिये।
Nios Deled संबंधित समस्त जानकारी Nios Deled की आॅफिसियल बेवसाइट पर डाली जाती है। अतः किसी भी नई जानकारी के लिये इसे ही प्राथमिकता दें। कोई भी जानकारी सर्वप्रथम यहां ही अपलोड की जाती है।
Nios Deled के प्रवेश पत्र (Admit Card) के लिए आप नीचे दी गयी लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
Downlode Admit Card -
http://dled.nios.ac.in/AttendanceLogin/ExamCenter.aspx
Nios Deled 2nd Year 506-507 Admit card 2018
परीक्षा की डेट संबंधी जानकारी के लिये आप इस लेटर को पढ़ सकते है
Nios Deled 506-507 Exam Datesheet
मेरी बेबसाइट की कोशिश रहती है कि आप सभी को सही जानकारी उपलब्ध करायी जाये, इसलिये www.utoyou.in एक विश्वसनीय बेवसाइट बन चुकी है, शिक्षा और रोजगार संबंधी समस्त जानकारी के लिये कृप्या यह बेवसाइट रोज ओपन कर के देखें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
समस्त असाइंमेंट और लेसन प्लान के लिये नीचे क्लिक करें
उपांशु अग्रवाल
0 Comments: