Monday, 3 December 2018

My experience about online support

Hello Friends


ये ब्लाॅग में अपने  personal experience  के Base पर लिख रहा हूं। दोस्तों जब हम किसी काम को करने वाले हो और वह न हो रहा हो तो बहुत परेशानी होती है दिमाग में कि ये काम कैसे हो सकता है। आजकल किसी भी काम को सरल बनाने का एक तरीका यूट्यूब भी है। पर यदि यूट्यूब से भी हमार काम न बने तो हमें जरूरत होती है रियल टाइम सपोर्ट है। हमें लगता है कि काश कोई हमें सही राह बता दें या हमारी इस काम को करने में हेल्प करें। ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है जो मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं। फिर हम YouTubers को personally contact करने की कोशिश करते है। पर बहुत से YouTubers सिर्फ View पाने के लिये बोल देते है कि  हमें संपर्क करें आपकी पूरी मदद की जायेगी, कमेंट करें या बहुत कुछ। पर वास्तव में ऐसा नहीं होता । हम contact करने की कोशिश तो करते है पर वो हमारे मैसेज तक पहुंच नहीं पाते या पहुंच भी जाते है तो रिपलाई नही करते । मैं ये नही कह रहा सब ऐसा जानबूझ कर  करते हैै। उनके पास भी हजारों मैसेज आते है और हर किसी को समय दे पाना संभव नहीं है। ये बात मैं अपने उपर भी लागू कर सकता हूं क्योंकि मैं भी एक  YouTuber हूं और समय की कमी के कारण कई बार मैं भी लोगो को रिपलाई नहीं कर पाता। आज मैं उन सभी लोगों को साॅरी बोलना चाहता हूं जिन्होंने मेरे यूट्यूब या ब्लाग के द्वारा मुझे मैसेज किये और मैं रिपलाई न दे पाया हूं। आप मुझे रेगूलर मैसेज कर सकते है, क्योंकि कई बार मैसेज देखने के बाद याद भी नहीं रहता कि मैने किसी को हेल्प करने के लिये बोला है।

कई बार हमें बहुत अच्छे इंसान भी मिल जाते है जिनसे हमारा सिर्फ एक आनॅलाईन कनेक्शन ही होता है और वो बिना किसी व्यक्तिगत लाभ के हमारी हेल्प करते है। 
मैं भी एक ऐसे ही शक्स के बारे में बता रहा हूं, मैंने यूट्यूब पर उनका विडियो देखा और उनका व्हाट्सअप नं लेकर बात की। उन्होने अपने कीमती समय में से समय निकाल कर मुझे बहुत सपोर्ट किया जिसका मैं उन्हें इस ब्लाग के जरिये धन्यवाद करना चाहता हूं।
दोस्तों उस चैनल का नाम है

Technical Hindi World

जिसकी लिंक नीचे जा रही है। और साथ ही बेबसाइट का नाम भी। अगर समय हुआ तो यहां आपकी पूरी हेल्प की जायेगी। चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।



साथ ही शिवम भाई ( https://www.techshakya.com/) और बहुत से लोग है जिन्‍होंने मेरी हेल्‍प की जिनका में तहेदिल से शुक्रिया करता हूं
ब्लाग को पढ़ने के लिये आप सभी का धन्यवाद दोस्तों....मेरे ब्लाग पर आपको बिजनेस आईडिया, बिजनेस टिप्स, बिजनेस सपोर्ट, मोटीवेशनल कहानियां, स्टडी मटेरियल और आपकी डेली लाइफ से संबंधित बहुत सी जानकारी मिलती रहेगी। अगर आप कुछ करना चाहते है तो अपने विचार हमसे शेयर कर सकते है। 

U can also read 




Save Paper , Save Trees, Save the World...!

0 Comments: