Monday, 3 December 2018

manufacture Business idea (ये बिजनेस आपको बना सकते है अमीर)

manufacture Business idea (ये बिजनेस आपको बना सकते है अमीर)


ब्लागॅ का टाईटल पढ़ कर आपके मन में बहुत सारे प्रश्न जरूर आये होंगे। इन्हीं प्रश्नों से जन्म लेता है एक बिजनेस आईडिया। एक बिजनेस आपकी किस्मत बदल सकता है और आपको करोड़पति बना सकता है। यहां जरूरी होता है अपनी काबलियत के अनुसार उचित बिजनेस का चयन और बिजनेस करने का तरीका।
बिजनेस आईडिया तो बहुत से है, अगर आप बिना इनवेस्टमेंट के बिजनेस करना चाहते है तो इस ब्लाग को जरूर पढ़े-


यहां में आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहा हूं जिसमें आपको इनवेस्टमेंट करना होगा। ये काम आप दोस्तों का ग्रुप बनाकर या बैंक से लोन ले कर कर सकते है। दोस्तों अगर लाइफ में कुछ बड़ा करना है तो रिस्क तो लेना पड़ता है। काम ईमानदारी से करो तो ऐसा कोई काम नहीं जो आपको मुनाफा न दें। 
यहां आज आपको में खुद से उत्पादन करके वस्‍तुओं को बेचने के बारे में बता रहा हूं। बहुत सी डेली लाईफ की चीजे है जिनकी आवश्यकता कभी खत्म नहीं हो सकती और शायद ये आपके आसपास उत्पादित नहीं हो रही। इस चीज का फायदा आप ले सकते है। इसी में से कुछ चीजे इस प्रकार है-

1. दोना पत्तल मेकिंग मशीन- इसे डिस्पोजल के नाम से भी जाना जाने लगा है। डिस्पोजल का बिजनेस बहुत तेजी से बड़ रहा है, इसका कारण है इसकी बड़ती हुई मांग। इस मशीन की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती और मटेरियल भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है।


2. पापड़ मेकिंग मशीन- यह बिजनेस भी आप अपने घर पर ही बड़े पैमाने पर कर सकते है। जिसमें आप दूसरों के पापड़ बेल भी सकते है और अपने पापड़ बना कर सेल भी कर सकते है। दोनों ही तरह से इनकम का यह एक अच्छा तरीका है।



3. नमकीन मेकिंग मशीन - यह बिजनेस भी आपके लोकल एरिया में बहुत चलने वाला है और यदि आपका ब्रांड फेमस हो गया तो आप बहुत जल्दी सफलता पा सकते है।

4. चिप्स मेकिंग मशीन -चिप्स आजकल मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले आईटम में से एक है। जिसमें भी बहुत अधिक मुनाफा होता है।


5. प्लास्टिक मोल्डिंग मशीन- यह मशीन थोड़ी सी महंगी है पर इस मशीन से आप 250 से ज्यादा प्लास्टिक के आईटम बना सकते है। इसकी कीमत लगभग 2 लाख से शुरू होती है, पर मुनाफा भी बहुत अधिक देती है यह मशीन ।

6. अगरबत्ती मेकिंग मशीन- इसकी कीमत ज्यादा नहीं होती। यह बिजनेस भी आप अपने घर पर आसानी से कर सकते है। हर घर की जरूरत होती है अगरबत्ती , जिसे आप अपनी क्वालिटी देकर और बिक्री बड़ा कर मुनाफा कमा सकते है।



दोस्तों इनमें से किसी भी बिजनेस या मशीन की जानकारी के लिये आप हमसे हमारे व्हाट्सअप नं - 09424821602 पर संपर्क कर सकते है। अगर आप ये मशीन खरीदना चाहते है तो भी हमारी बेबसाईट पर संपर्क कर सकते है। मशीन और बिजनेस की फुल जानकारी आपको दी जायेगी। 
आप अपनी राय हमें नीचे कमेंट बाक्स में कमेंट कर के जरूर दें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

उपांशु अग्रवाल

Save Paper , Save Trees, Save the World...!

0 Comments: