महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय का रिजल्ट और टाईम टेबिल कैसे देखें ?
ये सवाल लगभग उन सभी छात्रों के मन में आता है जो इंटरनेट वाला मोबाईल उपयोग कर रहे है और उन्हें अपना रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है।
यहां आपको अपना रिजल्ट चेक करने का सीधा तरीका मिलने वाला है जिससे आप अपना और अपने दोस्तों का रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते है।
रिजल्ट देखने के लिये आपको गूगल पर महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी (maharaja chhatrasal university) टाइप करना है
इसके बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा -या फिर आप इस लिंक पर क्लिक कर सीधे विश्वविद्यालय की साइट पर जा सकते है
महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालयइसके बाद आपको बेबसाईट पर नीचे दिख रहे BOX पर क्लिक करना है -
इसके बाद नीचे दिख रहा पेज ओपन होगा जिसकी जानकारी आपको अपने Admit Card के अनुसार देनी है -
Summit बटन पर क्लिक करने पर आपको आपकी अंकसूची दिखाई देगी।
नीचे दिये गये खण्डों में यदि आपकी जानकारी नहीं मिल नहीं रही है इसका मतलब आपका रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है।
किसी भी समस्या के लिये आप हमें कमेंट कर सकते है, जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्ताेें कें साथ शेयर करें ताकि उनको भी हेल्प मिल सकें
उपांशु अग्रवाल
0 Comments: