How to Downlode Payslip education portal ?
वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड करें ?
वेतन पर्ची शिक्षकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि इसमें उनकी महीने भर की वेतन की समस्त जानकारी होती है जैसे कितना मूलवेतन है, कितनी कटौती हुई है, कितनी राशि पेंशन के लिये काटी गयी है और कटौती के बाद कितना वेतन मिला है।
यहां आपको दिखाता हूं कि आप शिक्षकों की वेतन पर्ची आसानी से कैसे डाउनलोड कर सकते है।
वेतन पर्ची दो प्रकार की होती है-
1. मासिक वेतन पर्ची
2. वार्षिक वेतन पर्ची
दाेनों ही प्रकार की पर्ची डाउनलोड करने के लिये आपको नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करना होगा
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी
यहां आपको अपना या जिस शिक्षक की पर्ची डाउनलोड करनी है उनका यूनिक आई डी और पासवर्ड डालना है।
यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आप नीचे गयी लिंक से पासवर्ड रीसेट कर सकते है।
सही आई डी पासवर्ड डालने के बाद आपको इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
यहां आपको मेरा मोबाईल नम्बर सही है। मुझे काम करने दो। पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे-
1. वेतन पर्ची
2. वार्षिक वेतन पर्ची
आप जैसी भी वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहे वहां क्लिक कर सकते है।
यदि आप मासिक विकल्प को चुनते है तो आपको इस तरह कि विंडो ओपन होगी जहां आप माह का चयन कर उस माह की वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते है।
यदि आप वार्षिक विकल्प का चयन करते है तो आपको निम्न विंडो ओपन होगी जहां आप जिस माह से जिस माह तक की पर्ची चाहते है, उनका चयन कर वार्षिक पर्ची डाउनलोड कर सकते है।
वेतन पर्ची को डाउनलोड करने के दो विकल्प होते है
1. एक्सेल सीट
2. पीडीएफ
इन्हें आप अपनी सुविधानुसार चयन कर सकते है। मेरे अनुसार पीडीएफ का चयन आपके लिये अधिक उपयुक्त होगा।
आशा करता हूं वेतन पर्ची डाउनलोड करने से संबंधित यहां आपके सारे सवालों के जबाव मिल गये होंगें।
यदि अब भी कोई समस्या आ रहीं है तो आप हमें कमेेंट बाक्स में कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद
उपांशु अग्रवाल
0 Comments: