Wednesday, 28 November 2018

Motivation - journey of target {लक्ष्य की यात्रा}

Hello Friends


स्टूडेंट लाइफ में हम जो समय बर्बाद कर देते है वही हमारी जिंदगी का गोल्डन टाइम होता है। कुछ बातें आप से शेयर करना चाहता हूं, थोड़ा टाईम निकाल कर जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ भी शेयर करे... हो सकता है किसी की जिंदगी बदल जायें 

हमेंशा खुद को बेहतर बनाने में लगे रहो, लगातार बिना रूके। कभी भी अपने आप को विकसित करना बंद मत करों, हमेशा नयी चीजें सीखने की चाहत रखों मन में। अभी जिस जगह आप हो, जिस समय आप हो ठीक उसी जगह से उसी समय से अपने आप को बेहतर बनाने में लग जाओ। खुद को बेहतर करने की शुरूआशिक्षा से होती है, स्कूल से होती है,  कालेज से होती है। लोग स्कूल कालेज सिर्फ टाइमपास करने या दोस्ती यारी निभाने नहीं जाते, सिर्फ फेल होने के लिये नहीं जाते। लोग वहां जाते है सीखने के लिये । तो सीखों कि कैसे तुम महान बन सकते हो, कैसे तुम अच्छे लीडर बन सकते हो, कैसे तुम अच्छे नंबर ला सकते हो, कैसे तुम हर उस चीज में बेस्ट हो सकते हो जो तुम करना चाहते हो
ऐसे दोस्तों से दूर हो जाओ जिनका कोई लक्ष्य न हों और तुम्हें भी भ्रमित करें। यह आसान नहीं होगा पर तुम्हें ऐसा करना ही होगा। अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो ऐसा करना ही होगा इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं हैं।

 खुद को बेहतर करों और दुनिया को दिखा दो कि तुम आखिर चीज क्या हों। दिखा दो कि तुम उनसे कितने अलग हों । सफल लोगों को सफलता उनके दोस्तों का साथ देने से नहीं मिली, उन्हें सफलता उस चेलेंज से मिली है जो उन्होने खुद से किया था खुद को बेहतर बनाने का । 
कोई तुम्हारे लिये कुछ नहीं करेगा ये एक बात मेरी ध्यान रखना अगर तुमने वक्त बर्बाद किया तो मेरी ये बात तुम्हें बाद में ध्यान आयेगी। अगर तुम तैयार नहीं और तुम काम नहीं करोगे तो तुम हार जाओगे ये ध्यान रखना तुम कभी जीत नहीं पाओगे।

किसी भी काम में सफल होने के लिये तुमको पहले खुद को जानना होगा। तुम्हें तुम्हारी क्षमताओं का पता लगाना होता तुम्हें तुम्हारी कमजोरीओं का पता लगाना होगा। 
अपने लक्ष्य को मत भूलों, जिंदगी तुम्हारे सामने चुनौतियां लायेगी और तुम्हें उन चुनौतियों का सामना करना होगा। किसने कहा जिंदगी आसान हो गयी है, जिंदगी कभी आसान नहीं होती, उससे लड़ना पड़ता है उसे आसान बनाने के लिये। तुम ये सब कर सकते हो, तुम्हारे अंदर ये सब करने की हिम्मत है। बस कमी है ठान लेने की । 

बस ठान लेना है ऐेसे कि तुम्हारी रातों की नींद उड़ जाये, तुम अपने बुरें दोस्तों से पीछा छुड़ा लों और ऐसे की तुम कभी कठिन परिश्रम से जी न चुरा पाओ। 

खुद को बता दो कि तुम यहां जीतने के लिये आये हो।  और हां अगर हार भी गये तो जीत की उम्मीद कभी मत छोड़ना। भले ही जमाना तुम पर हसें पर तुम कोशिश करना मत छोड़ना। 
क्योंकि जिंदगी मंजिल में नहीं मंजिल को हासिल करने के सफर में होती है। 

पढ्नें के लिये धन्‍यवाद दोस्‍तों....नीचे दिये हुुये शेयर बटन से इसे शेयर करना न भूलें और यदि आप भी काई मो‍टीवेशनल सोच रखते है  और लोगों के साथ शेयर करना चाहते है तो आप हमारी मेल पर या Whatsapp पर हमसे संपर्क कर सकते है हम आपकी स्‍टोरी अपनी बेबसाईट पर पब्लिस करेंगे आप के नाम के साथ

0 Comments: