Monday, 26 November 2018

Finger device setting in hindi for Ayushman Bharat, csc,digipay,adhar (मोरफो डिवाइस सेटिंग )

Hello Friends

VlE भाईयों को आयुष्मान भारत के लिये मोर्फो की डिवाईस सेटिंग करने में दिक्कत आ रही है। इसलिये मेंने ये ब्लाग लिखा है जिससे आपको सही जानकारी हिंदी में मिल सकें।
मोर्फो डिवाईस इंस्टाल करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।
सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर के control panel में जाकर Programs And features को सिलेक्ट करना है।

इसके बाद आपको मार्फो के सभी ड्राइवर Uninstall कर देना है।


इसके बाद C Drive में जाकर ये फोल्डर भी डिलीट कर देना है।



इसके बाद नीचे दी हुई लिंक से मार्फो ड्राइवर डाउनलोड कर लेना है।



इसके बाद आपको इसे एक्सट्रेक्ट करके EXE फोल्डर में जाकर इंस्टाल कर लेना है।


फिर आपको वापिस आना है और Produciton Folder में जाकर तीन फाइल कॉपी करनी है 


इन काॅपी की हुई फाइल्स को आपको C Drive में जाकर नीचे दिख रहें फोल्डर में पेस्ट कर देना है। 






इसके बाद आपको वापिस डाउनलोड फोल्डर में जाना है और Production फोल्डर में hosts को कापी करना है।
hosts  को कॉपी करने के बाद C Drive में जाना है इसके बाद Windows में जाना है इसके बाद System 32 में जाना है इसके बाद Drivers में जाना है इसके बाद etc मे जाना है और पेस्‍ट कर देना हैा

आप चाहे तो कम्‍प्‍यूटर को रिर्स्‍टाट कर लें, अब आपकी डिवाइस उपयोग के लिये तैयार हैा

आयुुुुष्‍मान भारत के लिये आपको क्रोम ब्राउजर में एक सेटिंग और करनी है जो इस प्रकार है





काई भी दिक्‍कत हो तो आप कमेंट कर के हमें जरूर बताये, जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें 


2 comments: