Saturday, 12 January 2019

लोगों के बारे में अच्छा सोचिये- सफलता के दस प्रभावी मंत्र

 लोगों के बारे में अच्छा सोचिये-

 सफलता हासिल करने का यह एक मूलभूत नियम है। हम इसे अपने दिमाग में बिठा ले और हमेषा याद रखें। यह नियम है सफलता दूसरे लोगों के सहयोग पर निर्भर करती है। आपके और आपके लक्ष्य के बीच एकमात्र बाधा दूसरों का सहयोग है। 

इसे इस तरीके से देखें-  किसी अफसर को अपने आदेषों के पालन के लिये कर्मचारियो पर निर्भर रहना पड़ता है। अगर वे उसके आदेष नहीं मानेगे तो कंपनी का प्रेसीडेंट उस अफसर को नौकरी से निकाल देगा।   सेल्समैन को अपने सामान बेचने के लिये ग्राहको पर निर्भर रहना पडता है।  एक राजनेता अपने चुनाव के लिये मतदाताओं पर निर्भर होता है। एक लेखक अपनी किताबों की बिक्री के लिये पाठको पर निर्भर होता है।
अब आप यह पूछ सकते है चलिये मान लेते है कि मै जो सफलता चाहता हूूं उसे हासिल  करने के लिये मुझे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, परंतु मैं किस तरह इन लोगों को प्रेरित करू कि वे मुझे सहयोग दें ?

इसका जबाव एक छोटे से वाक्य मे दिया जा सकता है- लोगों के बारे में अच्छा सोचिये। जब आप लोगों के बारे में अच्छा सोचेंगे तो वे आपको पसंद करेगे और आपको सहयोग भी देंगे। मैं बताऊंगा कि आप ऐसा कैसे कर सकते है।

इस बात को ठीक से समझ ले कि किसी आदमी को ऊपर की तरफ  खींचा नहीं जाता है। इसके बजाय उसे बस सहारा दिया जाता है। आज के दौर में  किसी के पास इतनी फुरसत नहीं  कि वह दूसरे को नौकरी की सीढ़ी पर ऊपर खींचे। किसी व्यक्ति को इसलिये चुना जाता है कि वह बाकी सभी लोगों से ऊंचा नजर आता है।

हमें सहारा तब दिया जाता है जब लोगों को यह लगता है कि वे हमें पसंद करते है। आप जब भी एक दोस्त बनाते है वह आपको एक इंच ऊपर पहुंचा देता है।

सफल लोगाेें के पास लोकप्रिय बनने की योजना होती है। क्या आपके पास है?
आपको सफलता के ये दस सूत्र याद होने चाहिये -
1. नाम याद रखने की आदत डालें। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो सामने वाले को यह लग  सकता है कि आपकी उनमे रूचि नहीं है।

2. एक ऐसे आरामदेह व्यक्ति बनिये, जिससे आपके साथ होने पर कोई तनाव में न रहे। मजाकिया, अनुभवी टाइप के व्यक्ति बनिये।

3. अपने दिमाग को ठंडा रखने की आदत डालिये।

4. बड़बोले मत बनिये। सामने वाले को यह एहसास न होने दे कि आप खुद को सर्वज्ञानी समझते है।

5. दिलचस्प बनने की आदत डालिये, ताकि लोग आपके आस पास रहना चाहें।

6. अपने व्यक्तित्व से चुभने वाले तत्वो को बाहर निकाल फेंकिये।

7. सच्ची धार्मिक भावना से हर गलतफहमी दूर करने की पूरी कोषिष करें। अपनी षिकायतों को नाली में बहा दें।

8. लोगो को पसंद करने का अभ्यास करें और कुछ समय बाद आप सचमुच उन्हें पसंद करने लगेंगे।

9. किसी की उपलब्धियों या सफलता पर बधाई देने का कोई मौका मत गवाइये, न ही दुख या संवेदना जताने का अवसर खोइये।

10. लोगाेें को अध्यात्मिक शक्ति दीजिये और वे आपको पसंद करने लगेंगे।

यह दस आसान परंतु बेहद प्रभावी नियम है। इन नियमों को एक बार फिर से पढ़ियें

दोस्तों इससे जुड़ी बहुत सी बाते है जो आपके के लिये बहुत उपयोगी हो सकती है पर अगर एक साथ बताऊंगा तो आप बोर हो सकते है। थोड़ा इंतेजार कीजिये जल्दी ही आपसे आगे की बाते शेयर करूंगा...

आपको ये बाते अच्छी लगी तो ये इन्हें आजमा  कर देखिये और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेे।


उपांशु अग्रवाल

0 Comments: