Monday, 14 January 2019

आयुष्मान भारत योजना फर्जी वायरल मैसेज का सच (ayushmaan bharat yojna fake news)

दोस्तों इस मैसेज की वजह से लोगों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है। आगे कुछ बताने से पहले आप ये मैसेज देखिये -



-------------------------------------------------------------------------------
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

 13 से 70 साल के 10 करोड़ लोगो को 5 लाख रुपये का निःशुल्क बीमा दिया जा रहा है।  
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2019 है तो जल्दी करें और इस मैसेज को अपने सभी दोस्तों को भी भेजें ताकि इस योजना का लाभ सभी को मिल सके |  

अभी आवेदन करें👇👇
http://free-registration-now.ayushman-bharaat.in
-------------------------------------------------------------------------------



आप ये मैसेज पहले भी कई बार व्हाटसअप पर देख चुके होंगे और शायद कई बार ओपन कर के 10 लोगों को शेयर भी किया होगा।
दोस्तों ये मैसेज पूरी तरह फेक है। 




ये सिर्फ एक तरीका है, पैसा कमाने का ।

लेकिन इसकी वजह से काफी लोगों को परेशान जरूर होना पड़ा है। मेरे पास रोज ऐसे लोग आते है जो बोलते है भाई आयुष्यमान की लास्ट डेट है इसे जल्दी बना दो या बहुत प्रकार के सबाल किये जाते है जैसे मैने मोबाईल से पंजीयन कर लिया है अब करवाऊं या नहीं।

सोचने वाली बात ये है कि बहुत से पढ़े लिखे और समझदार लोग भी ऐसे मैसेज के झासे में आ जाते है।

किसी भी मैसेज पर विश्वास करने से पहले या शेयर करने से पहले अपने आस पास के किसी टेक्नीकल फील्ड के व्यक्ति से सलाह जरूर लें। जैसे किसी कम्प्यूटर की दुकान पर जाकर आप इन लिंक या मैसेज की सत्यता की जांच कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड बनाने की ऑफिशियल लिंक ये है-


इसके अलावा किसी अन्य साईट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें इससे आपको और आपसे जुड़े लोगों को परेशानी हो सकती है।

इस वायरल मैसेज की पूरी कहानी आपको मेरे इस वीडियो में मिल जायेगी।




बहुत से लोगों को इंटरनेट या इस प्रकार की लिंक का ज्ञान नहीं होता जो खुद भी परेशान होते है और दूसरों की परेशानी का कारण भी बनते है। लेकिन थोड़ी सी समझदारी से परेशानियों से बचा जा सकता है। ये नहीं कि व्हाट्सअप पर मैसेज फ्री है तो जो सामने आया और शेयर करने लगें। मेरी बात को आप अन्यथा न लें और समझने की कोशिश करें।


Save internet.....save Time

उपांशु अग्रवाल

0 Comments: