Friday, 21 December 2018

MP शिक्षक भर्ती तिथि वृद्धि

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथियों में वृद्धि करने के संबंध में



प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन दिनांक 29 दिसंबर 2018 से एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन 19 जनवरी 2018 से प्रस्तावित था। अपरिहार्य तकनीकी कारणवश उक्त परीक्षाओं के आयोजन तिथियों में क्रमशः एक माह की वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षाओं की निश्चित समय सारिणी आगामी दिनों में पी.ई.बी. की बेवसाईट के माध्यम से प्रदर्शित की जावेगी।


ये नोटिस पी.ई.बी की बेवसाईट पर अपलोड किया गया है। जिसे आप नीचे दी गई पीडीएफ फाईल में पढ़ सकते है।




भर्ती को राजनैतिक कारणों से भी परिवर्तित किया हुआ माना जा रहा है। परीक्षा की नयी तिथियां क्या होंगी इसके बारे में अभी बोर्ड ने कोई घोषणा नहीं की है। और न ही भर्ती रद्द संबंधी कोई खबर है। इसलिये अभी केवल परिवर्तित तिथि को ही सच मान आप अपनी पढ़ाई को निरंतर बनाये रखें। ताकि यदि आगामी समय में परीक्षा होती है तो कोई लापरवाही न हो।

परीक्षा संबंधी जो भी ऑफिसियल खबर होगी वह आपको पी.ई.बी और हमारी बेवसाईट पर मिल जायेगी।

उपांशु अग्रवाल





0 Comments: