Monday, 26 November 2018

Typing Business Tips {मोबाइल में कीबोर्ड से टाइपिंग कैसे करे }

तो दोस्तों......स्वागत है आप सब का मेरे आज  के ब्लाॅग में......


दोस्तों अगर आपने मेरा पहले वाला ब्लाग पढ़ा होगा जिसमें मेंने कम्प्यूटर शाॅप वाले बिजनेस आईडिया के बारे में बताया था। आपके मन में जरूर आया होगा कि मुझसे तो कम्प्यूटर में कुछ नहीं बनता फिर मैं कम्प्यूटर वर्क कैसे करूंगा। और जो लोग आनॅलाईन या आफॅलाईन कम्प्यूटर सिखाते है वे छोटी छोटी बातों को इतना बड़ा कर के बताते है कि वे बातें कठिन लगने लगती है। पर दोस्तों मेरे ब्लाॅग पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां आपको आपकी जरूरत के हिसाब से ही जानकारी दी जायेगी। 

आज में कम्प्यूटर के सबसे बुनयादी काम के बारे में बताने जा रहा हूं - टाईपिंग।


टाईपिंग के लिये सबसे उपयोगी साफ्टवेयर का नाम है- माइक्रोसाफ्ट वर्ड। 
इसे आप अपने मोबाईल में भी इंस्टाल कर सकते है। और ओटीजी कनेक्टर के द्वारा कीबोर्ड माउस को अपने मोबाईल से कनेक्ट कर सकते है। यह बहुत ही अच्छा तरीका है बिना कम्प्यूटर के टाईपिंग सीखने का। यहां ये ध्यान रखें की आपका मोबाईल ओटीजी सर्पोटर हाना चाहिये। आज कल सभी 4 जी मोबाईल ओटीजी सर्पोटर होते है।












माइक्रोसाफ्ट वर्ड को इंस्टाल करने के बाद ये कुछ इस तरह दिखाई देगा।



यहां बेसिक कामों के लिये आपको ज्यादा फंक्शन उपयोग करने की जरूरत नहीं है। सबसे ज्यादा उपयोगी फीचर आपको नीचे दिये जा रहें है।


इतने ही फीचर का उपयोग करके आप टाईपिंग का नार्मल काम आसान से कर सकते है। अगर आप इन फीचर को उपयोग करना नहीं जानते तो आप कमेंट कर के मुझे बताये, में एक वीडियो में आपको ये सीखा दूंगा

अब बात आती है कि घर बैठे कम्प्यूटर टाईपिंग का काम कैसे मिलेगा ?

तो इसके लिये दोस्तों बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी है। कम्प्यूटर टाईपिंग का वर्क समय कम होने के कारण बहुत से कम्प्यूटर सेंटर नहीं करते है तो आपको ऐसे सेंटर पर जाना है और उनसे बोलना है कि अगर आपके पास टाईपिंग का काम आये और आप न करना चाहो तो कस्टमर को हमारे पास भेजें। इतनी हेल्प तो कोई भी कर सकता है। इसके अलावा आप अपने आस पास के स्कूल कालेज या किसी सरकारी दफ्तर में संपर्क बना कर वहां से काम निकाल सकते है। स्कूल कालेज में त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक आदि के पेपर बगैरह भी टाईपिंग के द्वारा ही बनाये जाते है। 
इसके अलावा बहुत सी आनॅलाईन बेबसाइट है जो टाईपिंग का वर्क उपलब्ध कराती है और अच्छे पैसे भी देती है।
राह मैने बता दी है ...चलना आपको पड़ेगा।
अगर आपके पास साफ्टबेयर न हो तो किसी भी कम्प्यूटर शापॅ से खरीद सकते है,  आनॅलाईन डाउनलोड कर सकते है या फिर मुझसे संपर्क कर मुझसे भी ले सकते है।
दोस्तों हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें और नीचे दिख रहें शेयर बटन्स पर क्लिक कर के इस ब्लाग को व्हाट्सअप, फेसबुक, मेसेज सब जगह शेयर करें।


0 Comments: