Thursday, 22 November 2018

Success Tips - Target Times (सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये)

हैलो दोस्तों,
कैसे है आप सब ? कमेंट में जरूर बतायें.... 
मैं उपांशु अग्रवाल स्वागत करता हूं आपका आज के इस ब्लाॅग में...अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो कृप्या ब्लाॅग पूरा पढ़े ।
दोस्तों जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा का फार्म भरते है तो नार्मली हम एक या दो बुक खरीद कर उन्हें रटना चालू कर देते है...और सोचते है कि इतने में पास हो ही जायेगे...लेकिन दोस्तो सफलता के लिये इतना ही काफी नही होता क्योंकि पेपर किसी बुक से सेट नहीं किया जाता है।
इसके लिये आपको थोड़ी और भी मेहनत करनी होती है। जैसे मैं आज आपको एक पत्रिका के बारे में बता रहा हूं जिसका नियमित अध्ययन आपको सफलता के करीब ला सकता है। मैं खुद इस पत्रिका का अध्ययन करता हूं इसलिये आपको भी इसके बारे में बता रहा हूं।
इस पत्रिका का नाम है- टारगेट टाइम्स
टारगेट टाइम्स पत्रिका मासिक पत्रिका है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधित बहुत अच्छा मटेरिय आसानी से मिल जाता है। विषय बार इसमें प्रश्न पत्र भी प्रकाशित होते रहते है। जिसके माध्यम से आप अध्ययन कर सकते है। 

इस पत्रिका को प्राप्त करना भी मुश्किल नहीं है...ये काफी कम दाम में इनकी आफिशियल बेबसाइट पर उपलब्ध है जिसकी लिंक नीचे जी रही है।

Click here to link

डाउनलोडिंग में अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो आप कमेंट कर के मुझसे संपर्क कर सकते है। मैं आपकी पूरी मदद करूंगा। 

मासिक पत्रिका के साथ इसके स्पेशल एडीशन पेपर भी समय समय पर आते रहते है जिसका भी उपयोग आप कर सकते है। हिंदी और बालविकास के इनके एडीशन बहुत ही अच्छे है।





तो दोस्तों ये मेरा एक छोटा सा प्रयास तो आप लोगों के मार्गदर्शन का, आशा करता हूं अगर आप इस पत्रिका को एक बार पढ़ते है तो आपको जरूर पसंद आयेगी...पसंद आये तो मुझे जरूर बताना और अगर ये ब्लाग पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें ।
जय हिंद....जय भारत



0 Comments: