बिजनेश आईडिया - आनॅलाईन कम्प्यूटर शॉप
तो दोस्तों मैं हूं उपांशु अग्रवाल और स्वागत करता हूं आपका अपने आज के इस ब्लाग में
दोस्तों आज बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है और या कहें एक बहुत बड़ी बीमारी है जिससे आज अधिकांश युवा ग्रसित है। इस समस्या की एक बजह हमारी नौकरी की मानसिकता भी है। हम बचपन से ही सुनते आते है की बेटा बड़े होकर नौकरी करना है । किसी भी बच्चे से पूछो कि बेटा बड़े होकर क्या करना है तो उसका एक ही जबाब होगा - नौकरी ।
‘नौकरी’ अपनी जगह सही भी है और इसके कई फायदे भी है । जैसे इसमें स्थायित्व रहता है, टारगेट की दिक्कत नहीं होती, ग्राहक को डील नहीं करना होता आदि। पर इसका ये मतलब नहीं की नौकरी न मिलने पर हम कुछ न करें और अपने पेरेंट्स पर ही आश्रित बने रहें।
अब आप सोच रहें हो कि क्या किया जाये फिर ?
इसका समाधान है - बिजनेश ।
आप बिजनेश शब्द को सुनकर इतना टेंशन मत लीजिये । यहां बिजनेश से मतलब कोई फेक्टरी, उद्योग या किसी बड़ी दुकान से नहीं है।
कई ऐसे छोटे-छोटे काम है जो आप अपने घर से कर सकते है। और अच्छा पैसा कमा सकते है। जिनमें से एक है हमारा आज का टॉपिक
आनॅलाईन कम्प्यूटर शॉप
इस काम को करने के लिये आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आप घर बैठ कर इसे कर सकते है।
आप सोच रहें होंगे की ये काम तो मुझसे बनता नहीं है -
तो दोस्तो सिखाने के लिये मैं आपका दोस्त हमेशा आपके साथ हूं...बस आप शुरू तो कीजिये।
इस काम के लिये बस आपके पास ये कुछ चीजें होनी चाहिये -
1. कम्प्यूटर या लैपटाप
2. प्रिंटर
3. इंटरनेट
बहुत से काम ऐसे होते है जो बिना इंटरनेट के भी किये जा सकते है। जिनके बारे में मैं धीरे धीरे बताता जाउंगा।
आशा करता हूं यदि आप बेरोजगार है और आपने मेरा ब्लॉग पूरा पढ़ा है तो आपको अच्छा जरूर लगा होगा...और ये भी जानता हूं की आपके मन में काफी सारे प्रश्न भी उठ रहें होगे....तो दोस्तो आप अपने प्रश्नों को कमेंट कर के या फिर बेबसाइट पर उपलब्ध कांटेक्ट फार्म के जरिये मुझ तक पहुंचा सकते है आपकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा
ब्लाग को शेयर करना न भूले और मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें......धन्यवाद
जय हिंद...जय भारत
ब्लाग को शेयर करना न भूले और मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें......धन्यवाद
जय हिंद...जय भारत
0 Comments: