Central Teacher Eligibility Test (CTET)
CENTRAL BOARD OF SECONDARY EDUCATION
(2018)
हैलो दोस्तों......CTET परीक्षा जो कि 9 नवम्बर 2018 को होने वाली है , के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है। जिसे आप सीटीईटी की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
ADMIT CARD डाउनलोड करने का तरीका और लिंक आपको नीचे जा रही है। पेपर के लिये आपको मेरी और से अग्रिम शुभकामनायें।
सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है-
क्लिक करने से पहले कृप्या पूरा ब्लाग पढ़ लें
क्लिक करने के बाद इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी
आप किसी भी सर्वर पर क्लिक कर सकते है। इसके बाद इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
अगर आप आवेदन नम्बर और पासवर्ड से प्रवेश पत्र देखना चाहते है तो पहला विकल्प चुने और यदि आप आवेदन नंबर और जन्म तिथि से प्रवेश पत्र देखना चाहते है तो दूसरा विकल्प चुने।
आवेदन नम्बर और पासवर्ड चुनने पर निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे,
यहां आप आवेदन नंबर , पासवर्ड और सुरक्षा पिन डाल कर प्रवेश पत्र देख सकते है।
आवेदन नम्बर और जन्मतिथि चुनने पर निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे,
इसके पश्चात् प्रवेश पत्र एक नई विंडो में ओपन होगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर सकतें है। आशा करता हूं आपको जानकारी पसंद आयी होगी। कमेंट और शेयर करना न भूलें।
0 Comments: