मोबाईल से डाक्यूमेंट स्केन कैसे करें..बिल्कुल कम्प्यूटर की तरह
दोस्तों आज मोबाईल हर किसी के पास से और यह संचार का सबसे अच्छा साधन भी है। मोबाईल के आने के बाद हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गयी है। बहुत से ऐसे काम जो हमने सोचे भी नहीं थे अब मोबाईल फोन से कुछ ही सेकेंड में हो जाते है।
मोबाईल की इस विशेषता के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। मोबाईल का यह फीचर हमारे बहुत काम का है। जब हम किसी को कुछ पेपर या डाक्यूमेंट सेंड करते है तो नार्मल कैमरे से फोटो खीच कर करते है जिससे उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं आती और प्रिंट करने में भी कालापन आ जाता है।
यहां आपको दो फोटो दी जा रहीे है तो एक नार्मल कैमरे से खीची गयी है और दूसरी कैम स्केनर से
(दोनो फोटो एक ही मोबाईल से ली गयी है)
नार्मल कैमरा से ली गयी फाेटो
कैम स्केनर से ली गयी फाेटो
आपको बस एप्स ओपन करना है, फोटो खीचनी है और साईज सेट कर लेना है। इतना करते ही यह ऐप्स डाक्यूमेंट को स्कैन क्वालिटी का बना देगा जिसे आप जेपीजी या पीडीएफ में सेव कर सकते है या वहीं से शेयर कर सकते है।
उपांशु अग्रवाल
दोस्तों आज मोबाईल हर किसी के पास से और यह संचार का सबसे अच्छा साधन भी है। मोबाईल के आने के बाद हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गयी है। बहुत से ऐसे काम जो हमने सोचे भी नहीं थे अब मोबाईल फोन से कुछ ही सेकेंड में हो जाते है।
मोबाईल की इस विशेषता के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है। मोबाईल का यह फीचर हमारे बहुत काम का है। जब हम किसी को कुछ पेपर या डाक्यूमेंट सेंड करते है तो नार्मल कैमरे से फोटो खीच कर करते है जिससे उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं आती और प्रिंट करने में भी कालापन आ जाता है।
यहां आपको दो फोटो दी जा रहीे है तो एक नार्मल कैमरे से खीची गयी है और दूसरी कैम स्केनर से
(दोनो फोटो एक ही मोबाईल से ली गयी है)
नार्मल कैमरा से ली गयी फाेटो
कैम स्केनर से ली गयी फाेटो
अगर आप भी इस तरह से डाक्यूमेंट या किसी भी पेपर को स्केन करना चाहते है तो नीचे दी जा लिंक पर क्लिक करके इस एप्स को डाउनलोड कर सकते है। इसको उपयोग करना बहुत ही आसान है। यह डाक्यूमेंट के अनुसार आटोमेटिक मोड को चेंज कर लेता है।
किसी भी पेरशानी के लिये कमेंट करें
0 Comments: