शिक्षक भर्ती के लिये अतिथि सत्यापन प्रक्रिया शुरू
(पूरी जानकारी के लिये पूरी पोस्ट पढे)
दोस्तों शिक्षक भर्ती के लिये 3 वर्ष कार्य कर चुके अतिथियों के लिये 25 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा पहले ही घोषणा कर दी गयी थी की सभी अतिथियों को अनुभव प्रमाण पत्र आनॅलाईन सत्यापित करवा कर निकलवाना होगा। जिसकी प्र्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। कार्यरत् अतिथियों को पहले चरण में अपनी आधार के वाय सी पूरी करनी है जिसका विकल्प अतिथियों की लाॅगिन आई डी पर उपलब्ध है। सबसे पहले आपके नीचे दी गयी बेबसाईट पर क्लिक करना है-
इसके बाद आपको eKYC पर क्लिक करना है। यह विकल्प नीचे आपको लाल घेरे मे दिखाया जा रहा है-
इसके बाद आपको नीचे दिख रहे विकल्पों में अपनी समग्र आई डी और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। फिर Initiate Adhar eKYC पर क्लिक करने पर आपकी eKYC प्रक्रिया की जायेगी।
इतना करने के बाद बाजू में दिख रहें Experience Claim विकल्प पर जाना है। जहां से आपको अनुभव प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना होगा।
सभी अतिथि शिक्षक इस प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लें। किसी भी दिक्कत के लिये आप हमें कमेंट कर सकते है। या अपने नजदीकी कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर यह प्रक्रिया करवा सकते है।
जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है कृप्या सभी लोगों के साथ शेयर करें
0 Comments: