Monday, 1 April 2019

मन को शांत रखने के दस सूत्र / छात्र जरूर पढे


मन को शांत रखने के दस सूत्र जो आपको निश्चित ही शांति देंगे और सफलता पाने में आपकी मदद करेंगे। इनको पूरा पढ़ें और अपने अमूल्य जीवन में उतारने की कोशिश करें। हो सकता है यह एक छोटी सी जानकारी आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन ला दें। खास तौर पर यदि आप छात्र है तब। क्योंकि छात्रों का समय बहुत कीमती होता है जिसे अगर सही उपयोग किया जाये तो कम समय में बुलंदियों को छुआ जा सकता है। 
कृप्या जरूर पढ़ें -

  • किसी के काम में तब तक दखल न दें जब तक कि आपसे पूछा न जाये।
  • माफ करना और कुछ बातों  को भूलना सीखें।
  • पहचान पाने की लालसा न रखें।
  • जलन की भावना से बचें।
  • उतना ही काटें जितना चबा सकें, अर्थात् उतना ही कार्य लें, जितना पूरा करने की क्षमता हो।
  • रोजाना ध्यान करें
  • खुद को माहौल में ढालने की चेष्टा करें।
  • जो कभी बदल नहीं सकता उसे सहना सीखें।
  • किसी भी काम को टालें नहीं और ऐसा कोई काम न करें जिससे आपको बाद में पछताना पड़े।
  • दिमाग को खाली न रहने दें।



यह कुछ ऐसी सामान्य बातें है जो आपको निश्चित ही शांत रखेंगी। अच्छी लगी हो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।


0 Comments: