Sunday, 31 March 2019

आर्थिक आरक्षण के लिये बनवाना होगा ये प्रमाण पत्र

आर्थिक आरक्षण के लिये बनवाना होगा ये प्रमाण पत्र

दोस्तों जैसा कि सभी जानते है आर्थिक आरक्षण की मांग के बाद केन्द्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि सरकारी नौकरीयों में 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक आधार पर होगा जो केवल सामान्य वर्ग के छा़त्रो के लिये होगा । इस आरक्षण का फायदा लेने के लिये प्रतियोगियों को एक प्रमाण पत्र बनवाना होगा जिसकी पी डी एफ फाइल आपको नीचे मिल जायेगी जिसे आप प्रिंट कर के बनवा सकते है। रेलवे भर्ती में भी सामान्य वर्ग के पिछडे छात्रों के लिये कुछ पद आरक्षित किये गये है जिसकी जानकारी आप विज्ञापन से ले सकते है।

आरक्षण के दायरे में ये सवर्ण आएंगे
  • -आठ लाख से कम आमदनी हो
  • -कृषि भूमि 5 हेक्टेयर से कम हो
  • -घर है तो 1000 स्क्वायर फीट से कम हो
  • -निगम में आवासीय प्लॉट है तो 100 यार्ड से कम जमीन हो
  • -निगम से बाहर प्लॉट है तो 200 यार्ड से कम जमीन हो





प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी

  • District Magistrate/Additional District Magistrate / Collector / Deputy Commissioner / Additional Deputy Commissioner / 1 st Class Stipendary Magistrate / Sub-Divisional Magistrate / Taluka Magistrate / Executive Magistrate / Extra Assistant Commissioner 
  • Chief Presidency Magistrate / Additional Chief Presidency Magistrate / Presidency Magistrate 
  •  Revenue Officer not below the rank of Tehsildar and CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 01/2019 Page 13 of 70 
  • Sub-Divisional Officer of the area where the candidate and/or his family normally resides.

0 Comments: