Thursday, 27 December 2018

श्री माँ नर्मदा मैया की संपूर्ण परिक्रमा की तीर्थ यात्रा

श्री माँ नर्मदा मैया की संपूर्ण परिक्रमा की तीर्थ यात्रा


श्री माँ नर्मदा मैया की संपूर्ण परिक्रमा की तीर्थ यात्रा एवं श्री आंकारेश्वर जी को जल भेंट कर वाविस होंगे। इस यात्रा मेें कढ़ाई पूजन 6 स्थान पर भजन कीर्तन भण्डारा भी होगा।
शीघ्रता करें टिकिट सीट नं. से बुक होना चालू हो गये है, बस छूटने की तरीख से 8 दिन पहले तक टिकिट मिलेगी। बिना एडवांस राशि के टिकिट एवं सीट नंबर मान्य नहीं होगा।

स्पेशल रिजर्व 3+2 सीट की वीडियाकोच एवं 2+2 पुशबैक सेमी स्लीपर कोच रिजर्व मोटरें जा रहीं है।
बस प्रस्थान -


प्रथम किराया - प्रति यात्री आना जाना 32 सीट की बस का मात्र 7000/-
नोट- दो टाईम चाय एक टाईम नाश्ता, दोपहर एक टाईम सादा सात्विक भोजन किराया सहित 8500 मात्र।
द्वितीय - 22 पुस बैक सेमी स्लीपर कोच का किराया मात्र 9000/-
नोट- दो टाईम चाय एक टाईम नाश्ता, दोपहर एक टाईम सादा सात्विक भोजन किराया सहित 12500 मात्र।

स्पेशल रिजर्व, सुविधाजनक आरामदेह, कुशल मार्गदर्शक परिचित पुराने अनुभवी लोगों के साथ यात्रा को चलें।






0 Comments: