Sunday, 25 November 2018

Motivation for Success {सफलता का मंत्र}

निवेदन है इस ब्लाग को थोड़ा गंभीरता से पढ़े.........क्योंकि अगर आपको ये बाते समझ आ गयी तो ये ब्लाग आपकी जिंदगी बदल देगा


अगर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचना है तो मैं आपको एक ऐसा रास्ता बताने बाला हूं जिसको जानने के बाद इस दुनिया मे कोई भी इंसान आपको सफल होने से नहीं रोक सकता। अगर आप सच में सफल होना चाहते है, अगर आप सच में दुनिया में कुछ साबित करके दिखाना चाहते है तो आपको एक ही काम करना है आपको अपने लक्ष्य के लिये चाहे वो कितना भी बड़ा ही क्यूं न हो ...दिन के 24 घंटे में से आपको कम से कम 1 घंटा अपने लक्ष्य को अवश्य देना है। और ऐसा आपको तब तक करना है जब तक आप सफल न हो जाये। अगर आपने ऐसा किया तो वो स्किल आप तक खुद आयेगी जो आपको आपके लक्ष्य तक ले जायेगी। 
सिर्फ बोल कर और सोच कर आप सब कुछ नहीं कर सकते। ये भले ही पहला कदम हो सकता है कि आप अपने आप को सफल देखना चाहते हो लेकिन ये आखिरी कदम नहीं है। सफलता मांगती है - मेहनत, लगन और एक्शन ।
क्या आप सुबह उठ कर अपने लक्ष्य के लिये मेहनत करने को तैयार है या आप उन लोगों में शामिल होना चाहते है जो सुबह अलार्म तो लगाते है 4 बजे उठने का, लेकिन जब बो अलार्म बजता है तो उसे बंद करके फिर से अपनी सपनों की दुनिया में खो जाते है। 
सपने उन्हीं के सच होते है जो जागती आंखों से उन्हें देखता है।
यहां हर कोई अपने आप को शेर समझता है। अपनी प्रोफाईल फोटो, अपनी Whatsapp DP  में शेर रखता है। लेकिन जब एक्सन का टाइम आता है तो सभी अपने पंजे और पैर पीछे खींच लेते है। 
आपको सुबह उठकर लग जाना है अपने सपनों को साकार करने में....जैसे शेर सुबह उठकर शिकार करता है आपको भी अपने सपनों का शिकार करना है।
जब आपको अमीर बनना है.....यहां मै अमीर बोल रहा हूं तो सिर्फ पैसे के लिये नहीं है। मैं बात कर रहा हूं आजादी की । आप जब चाहे जो चाहे कर सकें....चाहें वो आपके परिवार के साथ समय बिताना हो या आपके पसंद का काम करना। ऐसी जिंदगी जहां आपको पैसो के बारे में सोचना ही न पढ़े। 
सफलता को अपनी प्राथमिकता में रखें। दोस्तों जिंदगी बहुत छोटी है अगर आप यूंही समय बर्बाद करते रहोगे और ये मौको को यूंही गवां दोगे तो आपको कोई हक नहीं ये सबाल पूछने की - आप सफल क्यों नहीं है ?
दूसरों पर इल्जाम लगाना बंद करो ...इस वक्त की कद्र करों और इस बचे हुये वक्त की अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ बनाओ। और अपने सपनों को पूरा करने में लग जाओ।

दोस्तों इस ब्लाग में अगर कोई बात बुरी लगी हो साॅरी दोस्तों....बस मेरा मकसद आपको सपनों के लिये प्रोत्साहित करने का है। आप अपने सपने हमसे शेयर कर सकते है। यहां आपको आपकी हरसंभव सहायता की जायेगी।

धन्यवाद......आपका दोस्त उपांशु अग्रवाल



0 Comments: