Thursday, 22 November 2018

Business Idea - सबसे सस्ता बिजनेश

Hello Friends…welcome


I am upanshu agrawal and you are on www.utoyou.in


यहां आपको बहुत सारे टाॅपिक्स पर डिटेल में जानकारी मिलेगी और सहायता भी ।
आज मैं आपको सबसे सस्ते बिजनेश के बारे में बता रहा हूं जिसका मुझे व्यक्तिगत अनुभव है। इस बिजनेश को आप बहुत ही कम रूपयों में अपने घर से शुरू कर सकते है।
इस बिजनेश का नाम है - स्क्रीन प्रिंटिंग
बिजनेश से जुड़ी बाते जानने से पहले जानते है इसके फायदे -
1. शादी कार्ड प्रिंटिंग
2. पम्पलेट प्रिंटिंग
3. विजिटिंग कार्ड प्रिंटिंग
4. टी-शर्ट प्रिंटिंग
5. आमंत्रण पत्र प्रिंटिंग
6. बेड शीट प्रिंटिंग
7. बाल (दीवार) प्रिंटिंग


इसके भी अलावा और बहुत सी चीजे है जो आप स्क्रीन प्रिंटिंग के माध्यम से कर सकते है। यहा में आपको ज्यादा घुमा फिरा कर नहीं बताउगां। मेरे ब्लाग पर आपको कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की जायेगी। फिर उसके बाद यदि आपके मन में कोई प्रश्न आता है तो वो आप मेरे साथ शेयर कर सकते है।
स्क्रीन प्रिंटिंग का बिजनेश आप लगभग 1000 रूपये से कम की राशि से भी शुरू कर सकते है। मुझे नहीं लगता ये राशि कुछ ज्यादा है।
स्क्रीन प्रिंटिंग के लिये जरूरी सामग्री
1. लकड़ी का फ्रेम (100 रूपये लगभग)
2. फ्रेम में लगाने के लिये विशेष कपड़ा (बाजार में उपलब्ध)(100 रूपये लगभग)
3. कोटीन (50 रूपये लगभग)
4. बटर पेपर (10 रूपये लगभग)
5. स्याही (50 रूपये लगभग)
6. बइपर (150 रूपये लगभग)
7. एक्सपोजिंग बाक्स (500 रूपये लगभग)
8. सिंसट (10रूपये लगभग)



तो देखा दोस्तो कितने कम बजट में ये सारी चीजे आ सकती है और इतनी ही चीजों से आप अपना काम भी शुरू कर सकते है।
अब बात आती है स्क्रीन प्रिंटिंग को सीखने की तो दोस्तो इंटरनेट पर बहुत से वीडियो है जिन्हें देखकर आप इस काम को सीख सकते है। या फिर अगर आप लोग कमेंट करोगे तो मैं खुद इस काम को आपको सिखा सकता हूं। बहुत ही आसान है यदि आप एक बार कर लेंगे तो आपको बहुत ही पसंद आयेगा।
तो दोस्तों आज के ब्लाॅग में बस इतना ही । ब्लाग का उद्देश्य है आपके मन में रोजगार की चिंगारी पैदा करना। जहां ये चिंगारी पैदा हुई फिर आपको रोजगार दिलाने से कोई नहीं रोक सकता ।
शादी कार्ड डिजाइनिंग में उपयोगी क्लिप आर्ट फ्री में यहां से प्राप्त में 

Click Here to Downlode 

अगर आपको ब्लाग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें....कोई भी दिक्कत हो तो मुझे कमेंट जरूर करें । ब्लाग को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार ।

जय हिंद.........जय भारत

0 Comments: