Thursday, 26 July 2018

आई.टी.आई ऑनलाइन काउंसलिंग -2018

आई.टी.आई ऑनलाइन काउंसलिंग -2018

Schedule of Counselling
प्रथम चरण 
S. NOActivityStart DateEnd Date
1आवेदकों द्वारा एमपीऑनलाइन में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन/रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार/इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना/इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार06 Jun 201825 Jun 2018
2प्रथम चयन सूची डिस्प्ले करना (एमपीऑनलाइन द्वारा एसएमएस द्वारा भी आवेदकों को सूचित करना)29 Jun 201829 Jun 2018
3प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदकों को प्रवेश के लिए एक निश्चित तिथि निर्धारित की जाएगी जिसमें उन्हें प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नहीं लिया गया तो उन्हें 04.07.18 को प्रवेश के लिए अंतिम अवसर दिया जाएगा जिसमें उन्हें विलंब शुल्क राशि रु. 100/- देना होगा।)
विलम्ब शुल्क सहित प्रवेश : दिनांक 04/07/18
30 Jun 201804 Jul 2018
4प्राचार्यों द्वारा इस बावत सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संस्थावार, व्यवसायवार कितने आवेदकों द्वारा प्रवेश लिया जा चुका है तथा प्रवेशित समस्त आवेदकों के प्रवेश की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यदि प्रवेशित समस्त आवेदकों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जा सकी है तो संस्थथावार, व्यवसायवार प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर नाम तथा व्यवसाय का नाम इसी सर्टिफिकेट के साथ अपलोड किया जाए।05 Jul 201805 Jul 2018
5रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाईट पर प्रदर्शित करना।06 Jul 201806 Jul 2018
प्रथम चरण अपग्रेडेशन 
S. NOActivityStart DateEnd Date
1प्रथम चरण के आवेदकों द्वारा अपग्रेडेशन के लिए आवेदन करना07 Jul 201808 Jul 2018
2प्रथम चरण अपग्रेडेशन सूची जारी करना12 Jul 201812 Jul 2018
3आवेदकों द्वारा प्रवेश लेना13 Jul 201816 Jul 2018
4प्राचार्यों द्वारा इस बावत सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संस्थावार, व्यवसायवार कितने आवेदकों द्वारा प्रवेश लिया जा चुका है तथा प्रवेशित समस्त आवेदकों के प्रवेश की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।17 Jul 201817 Jul 2018
5प्रथम चरण में अंतिम रूप से प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियो की सूची प्रदर्शित करना18 Jul 201818 Jul 2018
6प्राचार्य द्वारा इस सूची का भौतिक रूप से सत्यापन करना18 Jul 201818 Jul 2018
द्वितीय चरण 
S. NOActivityStart DateEnd Date
1नवीन च्वाईस फिलिंग- ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है वे नवीन प्रकार से पुनः इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायो की प्राथमिकता क्रम का चयन कर सकते है। ऐसे आवेदक जिन्होने पूर्व मे अपनी श्रेणी/प्राप्तांक /विशेष श्रेणी/हारिजोन्टल केटीगेरी /जन्म तिथि/जिला आदि से संबधित फील्डस मे गलत जानकारी भरी हो, वे भी इन त्रुटियाँ का सुधार कर सकेगे तथा ऐसे आवेदक द्वितीय चयन सूची में पात्र हो सकेगे ।19 Jul 201822 Jul 2018
2द्वितीय चयन सूची जारी करना26 Jul 201826 Jul 2018
3द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश (आवेदको को प्रवेश के लिए एक निश्चित तिथि निर्धारित की जाएगी जिसमे उन्हे प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नही लिया गया तो उन्हे दि. 30.07.18 को प्रवेश के लिए अंतिम अवसर दिया जायेगा जिसमे उन्हें विलंब शुल्क राशि रू. 100/- देना होगा। )
विलम्ब शुल्क सहित प्रवेश दिनांक 30/07/18
27 Jul 201830 Jul 2018
4प्राचार्यों द्वारा इस बाबत सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संस्थावार, व्यवसायवार कितने आवेदकों द्वारा प्रवेश लिया जा चुका है तथा प्रवेशित समस्त आवेदकों के प्रवेश की जानकारी वेबसाईट पर अपलोड की गई है।31 Jul 201831 Jul 2018
5रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाईट पर प्रदर्शित करना01 Aug 201801 Aug 2018
द्वितीय चरण अपग्रेडेशन 
S. NOActivityStart DateEnd Date
1द्वितीय चरण के आवेदकों द्वारा अपग्रेडेशन के लिए आवेदन करना02 Aug 201802 Aug 2018
2द्वितीय चरण अपग्रेडेशन सूची जारी करना06 Aug 201806 Aug 2018
3आवेदकों द्वारा प्रवेश लेना07 Aug 201809 Aug 2018
4प्राचार्यों द्वारा इस बावत सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संस्थावार, व्यवसायवार कितने आवेदकों द्वारा प्रवेश लिया जा चुका है तथा प्रवेशित समस्त आवेदकों के प्रवेश की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।10 Aug 201810 Aug 2018
5द्वितीय चरण में अंतिम रूप से प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियो की सूची प्रदर्शित करना11 Aug 201811 Aug 2018
6प्राचार्य द्वारा इस सूची का भौतिक रूप से सत्यापन करना11 Aug 201811 Aug 2018
7रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाईट पर प्रदर्शित करना।12 Aug 201812 Aug 2018
तृतीय चरण 
S. NOActivityStart DateEnd Date
1नवीन च्वाईस फिलिंग- ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है वे नवीन प्रकार से पुनः इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायो की प्राथमिकता क्रम का चयन कर सकते है। ऐसे आवेदक जिन्होने पूर्व मे अपनी श्रेणी/प्राप्तांक /विशेष श्रेणी/हारिजोन्टल केटीगेरी /जन्म तिथि/जिला आदि से संबधित फील्डस मे गलत जानकारी भरी हो, वे भी इन त्रुटियाँ का सुधार कर सकेगे तथा ऐसे आवेदक तृतीय चरण चयन सूची मे पात्र हो सकेगे ।13 Aug 201815 Aug 2018
2तृतीय चयन सूची जारी करना20 Aug 201820 Aug 2018
3तृतीय चयन सूची के आवेदको का प्रवेश (आवेदकों को प्रवेश के लिए एक निश्चित तिथि निर्धारित की जाएगी जिसमे उन्हे प्रवेश लेना आवश्यक है। यदि उनके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रवेश नही गया तो उन्हें दि. 24/08/18 को प्रवेश के लिए अंतिम अवसर दिया जायेगा जिसमे उन्हे विलंब शुल्क राशि रू.100/- देना होगा। )
विलम्ब शुल्क सहित प्रवेश दिनांक 24/08/18
21 Aug 201824 Aug 2018
4प्राचार्यों द्वारा इस बाबत सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संस्थावार, व्यवसायवार कितने आवेदकों द्वारा प्रवेश लिया जा चुका है तथा प्रवेशित समस्त आवेदकों के प्रवेश की जानकारी वेबसाईट पर अपलोड की गई है।25 Aug 201825 Aug 2018
5रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाईट पर प्रदर्शित करना26 Aug 201826 Aug 2018
तृतीय चरण अपग्रेडेशन 

इन्टरनल स्लाइडिंग चरण 

0 Comments: